देश के इन मंदिरों में वर्जित है पुरुषों का प्रवेश

चक्कूलातुकावु मंदिर, अलापुझा

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});



केरल के अलापुझा जिले में स्थित इस मंदिर में हर साल पोंगल का खास त्योहार मनाया जाता है, जिसमें लाखों महिला श्रद्धालु हिस्सा लेती हैं। यह कार्यक्रम करीब एक हफ्ते तक चलता है, जिसे नारी पूजा के नाम से भी जानते हैं। इस दौरान यहां पुरुषों का प्रवेश विशेष तौर पर वर्जित होता है।

Check Also

दुर्भाग्य और टेक्निकल फॉल्ट की है

रियो। नाविक दत्तू बब्बन भोकानल ने मंगलवार को रियो ओलिंपिक 2016 के पुरुष एकल स्कल्स …