लाखों की मौत के बावजूद इस देश में लोग मना रहे जश्न, शराब पीकर कर रहे क्लबों में डांस

बीते पांच साल से सीरिया गृहयुद्ध की चपेट में है। अलेप्पो जैसे बड़े शहर जंग के चलते खंडहर बन गए हैं। लाखों मारे जा चुके हैं, लेकिन इसके उलट राजधानी दमिश्क की चकाचौंध पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। लोग पहले की तरह ही नॉर्मल लाइफ जी रहे हैं, मानों कुछ हुआ नहीं है।

अलेप्पो से लेकर होम्स तक सीरिया के तमाम शहर खंडहर में तब्दील हो गए हैं, लेकिन इसी देश में एक शहर इन तमाम परेशानियों से कोसों दूर रोज रंगीन शामों का गवाह बन रहा है। सीरिया की राजधानी दमिश्क में इस संघर्ष और हिंसा का नामो-निशान नहीं है। जहां देश के बाकी हिस्सों में रोज सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, वहीं दमिश्क में लोग मौज-मस्ती कर रहे हैं।

Check Also

Rio Olympics: दत्तू बब्बन ने दिखाया शानदार खेल, फिर भी भारत को पदक नहीं दिला सके

रियो। नाविक दत्तू बब्बन भोकानल ने मंगलवार को रियो ओलिंपिक 2016 के पुरुष एकल स्कल्स …