Rio Olympics: दत्तू बब्बन ने दिखाया शानदार खेल, फिर भी भारत को पदक नहीं दिला सके

रियो।

नाविक दत्तू बब्बन भोकानल ने मंगलवार को रियो ओलिंपिक 2016 के पुरुष एकल स्कल्स प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाया पर वो क्वार्टरफाइल में  चौथा स्थान ही हासिल कर सके। जिससे उनके पदक जीतने की संभावना खत्म हो गई। उनसे आगे क्रोएशिया, ग्रेट ब्रिटेन, पोलैंड के रोवर रहे।

मुकाबले के शुरु में दत्तू तीसरे स्थान पर चल रहे थे, उस समय सभी को लग रहा था कि भारत आज पदक अपने नाम कर ही लेगा। लेकिन 1000 मीटर तक रेस होते होते वह चौथे स्थान पर चले गए।

सेना के बब्बन ने 2000 मीटर रेस में सात मिनट 21.67 सेकेंड का समय लिया। क्यूबा के एंजेल फौरनियर रोड्रिगेज (सात मिनट 6.89 सेकेंड) और मेक्सिको के जुआन कालरेस काबरेरा (सात मिनट 8.27 सेकेंड) के बाद तीसरे स्थान पर रहे थे।

आपको बता दें कि इस स्पर्धा में कुल छह हीट आयोजित होती हैं और प्रत्येक हीट में छह खिलाड़ी होते हैं. प्रत्येक हीट से शीर्ष-3 को क्वार्टर फाइनल में जगह मिलती है।

कोच पॉल मोखा कहते हैं- “दत्तू में तमाम मुसीबतों से जूझकर अपने टारगेट को हासिल करने की गजब की काबिलियत है।”

Check Also

इस वजह से उलझन में थीं ये अभिनेत्री, अक्षय कुमार ने की मदद

मुंबई। ईशा गुप्ता का कहना है कि वे फिल्म ‘रुस्तम’ में अपने निगेटिव रोल को लेकर …