आफत से राहत, तादाद से आहत, जर्रा-जर्रा तरबतर

जहां भीषण गर्मी और सूखा से परेशान लोगों के लिए बारिश रहम बन कर आई। वहीं, ज्यादा तादाद में अभी आफत बन कई है। ज्यादा बारशि होने के कारण लगभग पूरे प्रदेश में समस्याएं खउ़ी हो रही हैं। सड़कों पर पानी भरने, बांध ओवरफ्लो होने यहां तक की घरों में भी पानी घुसने से आमजन त्रस्त हो चुका है।

डैम में पानी की ज्यादा आवक होने के कारण माही डैम के 16 गेट खेल दिए गए हैं। गेट खुलने के बाद बारिश और प्राकृतिक नजारा लेने के डैम पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

Check Also

चित्तौड़-भीलवाड़ा में बाढ़, धर्मशाला पर फंसे चार लोगों को हेलीकॉप्टर से निकाला

  उदयपुर/चित्तौडग़ढ़/भीलवाड़ा। संभाग के चित्तौडग़ढ़ व भीलवाड़ा जिले में लगातार बारिश से बाढ़ के हालात …