उदयपुर-राजसमंद में बारिश से नदी-नाले उफान पर, रेलमगरा में युवक बहा, देखिए वीडियो

कोटड़ी-दरीबा रोड़ पर 4 किलोमीटर तक सड़क पर तेज बहाव, कई कस्बों के घरों में घुसा पानी

3cf549e4-0763-44f7-82fd-8ab2c5d37dc4

उदयपुर। जिले में मेघ अपनी पूरी मेहरबानी दिखा रहे है। अंचल बारिश से तरबतर हो गया है। जयसमंद में बीते 24 घंटों में चार इंच, सलूम्बर व केजड़ में तीन इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। मूसलाधार बारिश से कई नदी नाले उफान पर है। भींडर के अमरपुरा गांव में तेज बारिश से घरों में पानी भर गया। वहीं राजसमंद जिले के दरीबा व रेलमगरा गांव पूरी तरह जलमग्र हो गए है। हाइवे की सड़क के पास से रास्ता बनाकर गांवों से पानी बाहर निकालने की कवायद की जा रही है। रेलमगरा गांव में पानी के बहाव के साथ एक युवक के बहने की भी प्रशासन ने पुष्टि की है। 

Check Also

वसुंधरा के हेलिकॉप्टर की सेवंत्री में आपात लैंडिंग, प्रशासन में हड़कंप

उदयपुर। राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र के सेवंत्री में गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की आपातकालीन …