उदयपुर-राजसमंद में बारिश से नदी-नाले उफान पर, रेलमगरा में युवक बहा, देखिए वीडियो

421f1d94-b011-4e2a-93fc-3c63056de7b7

उदयपुर शहर सहित आसपास उपखंड क्षेत्रों व कस्बों में मूसलाधार बारिश से हालात बदतर हो गए है। दरीबा गांव में स्थित दरीबा माइंस व उसकी आसपास की कॉलोनी में पानी भर गया वहीं रेलमगरा गांव भी पूरी तरह जलमग्र हो गया है। घरों में पांच फीट तक पानी भरने से पानी की निकासी के लिए क्षेत्र में हाइवे किनारे सड़क को तोड़कर पानी के लिए रास्ता बनाया जा रहा है ताकि बस्तियों में पानी को और ज्यादा घुसने से रोका जा सके। हिन्दुस्तान जिंक के कॉर्पोरेट हेड पवन कोशिक ने बताया कि दरीबा की कई कॉलोनियों में देर रात अनवरत बारिश हो रही है। जिससे दरीबा कॉलोनी व आसपास की कॉलोनियों में पानी भर गया है।

Check Also

वसुंधरा के हेलिकॉप्टर की सेवंत्री में आपात लैंडिंग, प्रशासन में हड़कंप

उदयपुर। राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र के सेवंत्री में गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की आपातकालीन …