चित्तौड़-भीलवाड़ा में बाढ़, धर्मशाला पर फंसे चार लोगों को हेलीकॉप्टर से निकाला

 

a0f0f1d6-7d5e-4a7a-b16c-e2e38a0d02f6

उदयपुर/चित्तौडग़ढ़/भीलवाड़ा। संभाग के चित्तौडग़ढ़ व भीलवाड़ा जिले में लगातार बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। चित्तौड़ में गंभीरी नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। कई झोंपडिय़ां व कच्चे मकान पानी में डूब गए हैं। तेज बारिश के चलते कई स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई। जलमग्न बस्तियों में आज सुबह ना ही अखबार पहुंचे और ना ही दूध की सप्लाई हो पाई है। प्रशासन मुस्तैदी से बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए जुटा है। वहीं भीलवाड़ा के मांडलगढ़-बिजौलिया में रावड़दा बांध फूटने से त्रिवेणी चौराहा टापू में बदल गया है। हालात से निपटने के लिए सरकार ने हेलीकॉप्टर से सहायता भिजवाई है। 

Check Also

गोगुन्‍दा थानाधिकारी भैयालाल से पिस्‍टल सिखाते हुए फायर, लाइन जाजिर

उदयपुर। गोगुन्दा थानाधिकारी भैयालाल आंजना थाने में अपने स्‍टॉफ को पिस्‍टल लोड करना सिखा रहे …