चित्तौड़-भीलवाड़ा में बाढ़, धर्मशाला पर फंसे चार लोगों को हेलीकॉप्टर से निकाला

74f9e84b-f6a2-4c81-8315-51b33f54f168

चित्तौडग़ढ़ के रेलवे स्टेशन, प्रतापनगर, गोल प्याऊ, मधुवन, सेंथी चौराहा सहित चंदेरिया में बना अंडरब्रिज पूरी तरह से पानी में डूब गया है। पानी के बहाव के चलते गांधीनगर स्थित एक स्कूल व आकाशवाणी रोड पर वन विभाग की दीवार ढह गई, जिससे इस बस्ती में कई घरों में पानी घुस गया और हालत बदतर बने हुए हैं। शहर के बीच बह रही गंभीरी नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है, जिससे जिले में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। बरसात से उत्पन्न विकट परिस्थिति में सहायता के लिए जिला कलेक्ट्रेट चित्तौडग़ढ़ स्थित कंट्रोल रूम 1077 एवं 01472-240945 पर सूचित किया जा सकता है।

Check Also

गोगुन्‍दा थानाधिकारी भैयालाल से पिस्‍टल सिखाते हुए फायर, लाइन जाजिर

उदयपुर। गोगुन्दा थानाधिकारी भैयालाल आंजना थाने में अपने स्‍टॉफ को पिस्‍टल लोड करना सिखा रहे …