चित्तौड़-भीलवाड़ा में बाढ़, धर्मशाला पर फंसे चार लोगों को हेलीकॉप्टर से निकाला

95c8f068-a5fc-4c5f-96d8-9864186ceeb2

चित्तौडग़ढ़ जिले में रात करीब 2.30 बजे तेज मूसलाधार बारिश के बाद सुबह 5.30 बजे से शुरू हुई झमाझम बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में चित्तौडग़ढ़ जिले में 229 मिमी (नौ इंच से अधिक) बारिश रिकॉर्ड की गई है। जिले में लगातार बारिश से बाढ़ के हालात हो गए हैंं। कई बस्तियां जलमग्न हो गई। भीलों की झोंपडिय़ां में कई कच्चे मकान पानी में डूब गए। मधुबन इलाके में भी घरों के बाहर घुटनों तक पानी जमा होने से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। कई मुख्य चौराहे टापूओं में तब्दील हो गए हैं।

Check Also

गोगुन्‍दा थानाधिकारी भैयालाल से पिस्‍टल सिखाते हुए फायर, लाइन जाजिर

उदयपुर। गोगुन्दा थानाधिकारी भैयालाल आंजना थाने में अपने स्‍टॉफ को पिस्‍टल लोड करना सिखा रहे …