खेरवाड़ा में तेज बारिश से हाइवे जाम, जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त

ddff3bb6-0abb-49ab-acac-72a90f87205b

उदयपुर। उदयपुर संभाग में मानसून सक्रिय होने के साथ ही उदयपुर जिले के खेरवाड़ा कस्बे में रविवार रात भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश से उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर रात बारह बजे तक तीन-चार फीट पानी भरा हुआ था। वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। बारिश से हाइवे किनारे दो सौ से ज्यादा घरों में दो से तीन तक पानी भर गया। बारिश से हाइवे के आसपास लगी 25 से ज्यादा थड़ियां और केबिन बह गए। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के डेढ़ सौ क्वार्टरों में दो से तीन फीट तक पानी भरा हुआ था। इस बीच बिजली बंद होने से हजारों लोग देर रात तक परेशान रहे। उदयपुर शहर में भी आज सुबह से रूक रूक कर बारिश चलती रही। जिले के गोगुन्‍दा, मावली, वल्‍लभनगर, जयसमंद, सलूंबर आदि स्‍थानों से भी बारिश के समाचार है।

c5482302-dd69-40a9-9eb4-9ea84c88da04 c6a054a9-596c-4a4d-8d92-045214000583 835fbe19-1f5e-441a-8f14-39470fc401ac 730b6820-bdd1-4285-b3f2-36c216c97d23 3b009587-871c-42b3-9aba-3ae686c7e5fa

Check Also

वसुंधरा के हेलिकॉप्टर की सेवंत्री में आपात लैंडिंग, प्रशासन में हड़कंप

उदयपुर। राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र के सेवंत्री में गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की आपातकालीन …