क्‍या आपने भी खाई ननों के पेशाब से बनाई जाने वाली दवा

The nuns made by urine

पिछले सप्ताह से पहले दुनिया के लोगों को कुछ चीज़ों के बारे में पता ही नहीं था. ऐसी 10 जानकारियों पर एक नज़र:

1.प्रजनन क्षमता बढ़ाने वाली दवा (फ़र्टिलटी ड्रग) पर्गनल बनाने के लिए ननों के पेशाब का इस्तेमाल किया गया.

पर्गनल के विकास के पीछे की कहानी काफ़ी दिलचस्प है.

1940 के दशक में इटली की एक दवा कंपनी (जिसे बाद में सेरोनो नाम से जाना गया) में काम करने वाले वैज्ञानिक पिएरो दोनिनि ने सबसे पहले महिलाओं के पेशाब में पाए जाने वाले एफ़एसएच और एलएच को निकालकर उसे साफ़ किया.

Check Also

विश्व अंगदान दिवस विशेष: किसी को जीवन देने की करें पहल, जानें आपके एक-एक अंग की कीमत

कौन कर सकता है अंगदान? अंगदान की पहली शर्त है व्यक्ति का स्वस्थ होना। जैसे …