चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर जाते इंडियन एयरफोर्स के अफसरों का प्लेन AN-32 लापता, 29 लोग सवार थे

an32
चेन्नई। इंडियन एयरफोर्स का एक प्लेन लापता हो गया है। शुक्रवार को एयरफोर्स का यह प्लेन A-32 चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर जा रहा था। उसने सुबह चेन्नई से उड़ान भरी थी। 11.30 बजे इसे पोर्ट ब्लेयर उतरना था। लेकिन बाद में इसका पता नहीं चल पाया। इसमें 29 लोग सवार थे। इनमें 6 क्रू मेंबर हैं। नेवी और एयरफोर्स सर्च ऑपरेशन चला रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AN-32 ने चेन्नई के तांबरम एयरपोर्ट से सुबह आठ बजे के बाद उड़ान भरी थी। टेक ऑफ के 15 मिनट बाद से ही प्लेन से कोई कम्युनिकेशन नहीं हो पाया है। नेवी, एयरफोर्स और कोस्ट गार्ड प्लेन की तलाश में ज्वाइंट ऑपरेशन चला रहे हैं। चेन्नई से 200 नॉट मील दूर प्लेन की तलाश में कोस्ट गॉर्ड के चार शिप और दो डोनियर प्लेन जुटे हैं। बंगाल की खाड़ी में सर्च ऑपरेशन में नेवी की टीम हिस्सा ले रही है।

Check Also

आखिर क्यों आनंदीबेन पटेल ने दिया इस्तीफा, जानें-कुछ खास वजह

नई दिल्ली। गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर जैसे ही …