चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर जाते इंडियन एयरफोर्स के अफसरों का प्लेन AN-32 लापता, 29 लोग सवार थे

एयरफोर्स के स्पोक्सपर्सन कैप्टन डीके शर्मा ने कहा, ”प्लेन को पोर्ट ब्लेयर 11.30 बजे पहुंचना था। लेकिन इससे कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया” ”सर्च ऑपरेशन में P8-1 जैसे प्लेन लगाए गए हैं। प्लेन में ज्यादातर एयरफोर्स के अफसर हैं। ये साप्ताहिक उड़ान थी। ”
प्लेन में ज्यादतर लोग डिफेंस सर्विसेस से जुड़े हुए हैं। 3 एयरफोर्स के पायलट हैं। 3 नेवी के अफसर हैं। 8 और शख्स नेवी से जुड़े हैं। 2 कमांडो हैं। 6 क्रू मेंबर हैं। 6 ऐसे लोग भी हैं जो आखिरी वक्त में इमरजेंसी बेसिस पर प्लेन पर सवार हुए हैं।

Check Also

आखिर क्यों आनंदीबेन पटेल ने दिया इस्तीफा, जानें-कुछ खास वजह

नई दिल्ली। गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर जैसे ही …