आईपीएस दिनेश एमएन से खाैफ में राजस्‍थान सरकार, आखिर क्यों हटाया एसीबी से

भ्रष्टाचार पर कैसे लगेगी लगाम, तबादले का विरोध भी

IPS denish mn

आईपीएस दिनेश एमएन को एसीबी से हटाए जाने का विरोध भी शुरू हो गया है। जनसमस्या निवारण मंच ने इस पर सरकार के विरोध का ऐलान किया है। मंच के अध्यक्ष सूरज सोनी का कहना है कि सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश तो लगाना चाहती है लेकिन काबिल अफसरों को ऐसे पदों से हटा रही है। एसीबी में पहली बार ऐसे अफसर को लगाया गया था, जिनके रहते दिग्गजों को भ्रष्टाचार के मामलों में पकड़ा गया था।
आशंका है कि उनके हटाए जाने के बाद एसीबी में निराशा छा जाए और कार्रवाई ढीली पड़ जाए।

Check Also

वसुंधरा के हेलिकॉप्टर की सेवंत्री में आपात लैंडिंग, प्रशासन में हड़कंप

उदयपुर। राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र के सेवंत्री में गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की आपातकालीन …