काबुल में दो आत्मघाती धमाकों में 61 लोगों की मौत, आईएस ने ली हमले की जिम्मेदारी

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को हुए दो आत्मघाती धमाकों में करीब 61 लोगों की मौत हो गई। धमाके को उस जगह पर अंजाम दिया गया जहां शिया हजारा समुदाय के हजारों लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इस धमाके में 200 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

आईएस से जुड़ी अमाक न्यूज एजेंसी के मुताबिक दो लड़ाकों ने काबुल में शिया समुदाय की भीड़ में विस्फोटकों की बेल्ट से धमाका किया। हालांकि तालिबान ने इस हमले की निंदा की है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने मीडिया को प्रेषित एक ई-मेल संदेश में कहा है कि इस हमले के पीछे उनका हाथ नहीं है। काबुल के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के प्रमुख फ्रैदून ओबैदी ने बताया कि धमाके की प्रकृति के बारे में अब तक कुछ ब्योरा नहीं मिल सका है।