1.2 करोड़ की सोने की शर्ट पहनने वाले गोल्डमैन की पत्थर मारकर हत्या

gold_man_of_pimpri_datta_phuge_nxbah
पुणे। तीन साल पहले करीब सवा करोड़ रुपये की गोल्ड की शर्ट पहनकर चर्चा में आए दत्तात्रेय फुगे की शुक्रवार तड़के हत्या कर दी गई। पुणे के पास दिघी में हमलावरों ने चाकुओं और पत्थरों से कुचलकर 44 वर्षीय फुगे की हत्या कर दी।

पुलिस ने फुगे की हत्या के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि दत्तात्रेय फुगे वक्रतुंड नाम से एक चिटफंड कंपनी चलाते थे। उन्होंने कई निवेशकों से लाखों रूपये लिए थे। कुछ निवेशकों ने फुगे पर अनियमितता के आरोप लगाए थे। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले पैसों के लेन-देन को लेकर उनका कुछ लोगों के साथ झगड़ा भी हुआ था। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ क रही है। पुलिस ने फुगे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दत्तात्रेय फुगे करीब तीन साल पहले 1.27 करोड़ की सोने की शर्ट पहनकर चर्चित हुए थे। 22 कैरेट शुद्ध सोने से तैयार इस शर्ट का वजन करीब साढ़े तीन किलो था। पुणे के लोगों ने तो उन्हें गोल्डमैन की उपाधि दे दी थी। उन्होंने इस शर्ट को पुणे के ही आभूषण निर्माता से तैयार करवाया था। फुगे की पत्नी सीमा पार्षद रह चुकी हैं।

Check Also

आखिर क्यों आनंदीबेन पटेल ने दिया इस्तीफा, जानें-कुछ खास वजह

नई दिल्ली। गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर जैसे ही …