खिड़की पर बैठा था यात्री, सिर कटकर नीचे गिरा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में रोडवेज बस की खिड़की के सटकर बैठे एक युवक का सिर ट्रक की टक्कर लगने से कटकर सड़क पर जा गिरा। पुलिस अधीक्षक (देहात) यमुना प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे बरेली-लखनऊ राजमार्ग पर बरेली डिपो की एक बस में यह हादसा हुआ।

बस के बगल में चल रहा ट्रक एक गड्ढे में उतरने से बचने की कोशिश में बस की खिड़की से टकरा गया। इस हादसे में बस की खिड़की से सिर बाहर निकालकर बैठे युवक हरेंद्र का सिर कटकर सड़क पर जा गिरा। उन्होंने बताया कि हादसे से खौफजदा अन्य यात्रियों की चीख सुनकर चालक ने बस रोकी।
सुबह करीब 5 बजे यह बस यात्रियों को लेकर शाहजहांपुर जा रही थी। प्रसाद ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में चला गया और उसका चालक मौके से भाग निकला। मृतक के कपड़ों की तलाशी के दौरान मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त कन्नौज के गढ़ैया शरीफ निवासी हरेंद्र के रूप में हुई। हरेंद्र दिल्ली में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था। प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।

Check Also

नीदरलैंड्स से हारकर भी भारतीय हॉकी टीम क्वॉर्टर फाइनल में

रियो डि जनेरियो। भारतीय हॉकी टीम रियो ओलंपिक की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में गुरुवार को …