कलयुगी मां ने नवजात के सीने पर पत्थर बांध झाडिय़ों मेें फैंका

 

d641d3a7-1b45-459f-9f15-a484ff0f2b7e

उदयपुर। सलूंबर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक नवजात बच्ची के मिलने से सनसनी फेल गई। सुबह खुले में शौच करने गए ग्रामिणों ने झाडियों में बच्ची के रोने की आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी। बाद में  मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन दिन की नवजात को झाडियों से निकाला और उदयपुर ले आई।पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

थानाधिकारी हरेम्ब जोशी ने बताया कि दरोड़ गावं में अल सुबह शौच के लिए गए लोगों को एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। इधर-उधर देखने के बाद एक थैला दिखाई दिया। थैले के निकट गए तो उसमें बच्ची पेक थी और उसके उपर एक बड़ा पत्थर रखा हुआ था। धीरे- धीरे यह सूचना आग की तरह पूरे गांव में फेल गई और  कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्ची के सीने से पत्थर हटाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी, पुलिस और  ग्रामीण बच्ची को सलूम्बर हॉस्पिटल लेकर गए और उसका उपचार किया गया। सीने पर पत्थर होने के कारण सीना दब गया है और शरीर पर हल्की खरोचों के निशान है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Check Also

वसुंधरा के हेलिकॉप्टर की सेवंत्री में आपात लैंडिंग, प्रशासन में हड़कंप

उदयपुर। राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र के सेवंत्री में गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की आपातकालीन …