निलंबित थानाधिकारी आंचलिया बहाल

उदयपुर। धोखाधड़ीकेस में एएसआई रामलाल के रिश्वत मांगने के वायरल हुए ऑडियो मामले में निलंबित हुए सूरजपोल थाने के थानाधिकारी जितेन्द्र आंचलिया को सोमवार को बहाल कर दिया गया। एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि सूरजपोल थानाधिकारी की भूमिका की जांच कराई गई थी। आरोप साबित नहीं होने पर इनके बहाल करने की पुलिस मुख्यालय को अनुशंसा की थी। इसी के तहत आंचलिया को बहाल कर दिया गया है।

गौरतलब है कि एएसआई के धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी पक्ष से रिश्वत मांगने का ऑडियो 15 मई को वायरल हुआ था। इस पर 16 मई को थानाधिकारी जितेन्द्र आंचलिया और एएसआई रामलाल को निलंबित कर दिया गया था, जांच एएसआई चन्द्रशील ठाकुर को सौंपी थी। मामले की जांच में दूसरे आरोेपी एएसआई रामलाल को दोषी पाया गया था। फिलहाल आंचलिया को बहाली के बाद सूरजपोल थाने पर दोबारा नहीं लगाया गया है। ऐसे में आंचलिया किसी थाने या विभाग में पोस्टिंग मिलने से पहले एसपी ऑफिस में रिपोर्ट करेंगे।

Check Also

वसुंधरा के हेलिकॉप्टर की सेवंत्री में आपात लैंडिंग, प्रशासन में हड़कंप

उदयपुर। राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र के सेवंत्री में गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की आपातकालीन …