मोदी का विपक्षियों पर हमला, BSP को बताया ‘बहनजी संपत्ति पार्टी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड को देश के सबसे पिछड़े इलाकों में से बताते हुए एसपी और बीएसपी को इसका कसूरवार बताया। विरोधी पार्टियों पर करारा हमला बोलते हुए मोदी ने बीएसपी को ‘बहनजी संपत्ति पार्टी’ करार दिया।

जालौन के उरई में अपनी चुनावी रैली में मोदी ने कहा, ‘परमात्मा ने बुंदेलखंड को सबकुछ दिया है लेकिन दुर्भाग्य से आप ने राज्य में ऐसी सरकारें बनाई है जिन्होंने आपको तबाह कर दिया। यूपी की हालत खराब है और इसमे भी सबसे खराब बुंदेलखंड का है। एसपी कांग्रेस बीएसपी ने बुंदेलखंड को तबाह कर दिया। ये सभी एक ही थैले के चट्टे बट्टे हैं। बुंदेलखंड को तय करना होगा कि इस चक्कर से निकलना है कि नहीं।’

पीएम ने नोटबंदी के बाद एसपी-बीएसपी पर हमला करते हुए कहा, ‘ नोटबंदी के बाद जब मैंने कालेधन का हिसाब मांगा तो सब एक हो गए। सपा-बसपा-कांग्रेसी सब एक हो गए। अगर नोटबंदी की घोषणा पहले ही कर देता तो लूटने वाले लूट के चले जाते। उनको नोटबंदी से परेशानी इसलिए है क्योंकि तैयारी करने का मौका नहीं मिला। अब तो BSP का नाम ही बदल गया है, अब वह ‘बहनजी संपत्ति पार्टी’ बन गई है।

 

Check Also

सेक्स पावर की गोलियां खाई, बच्ची को जंगल लाया फिर किया ऐसा काम

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में 15 साल कि लड़की के साथ रेप और कत्ल का आरोपी …