हिमाचल प्रदेश में 2 घंटे में भूकंप के 3 झटके: रिक्टर पर तीव्रता 4.6, कुल्लू था केंद्र

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 2 घंटे के अंदर भूकंप के 3 हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र (एपिसेंटर) कुल्लू में बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 आंकी गई। जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। पहला झटका सुबह 6.44 बजे आया…
 earthquake
– नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पहला झटका सुबह 6.44 बजे आया। इसकी तीव्रता 4.6 थी।
– इसका केंद्र जमीन के 10 किमी नीचे था।
– दूसरा झटका सुबह 7.05 बजे आया। इसकी तीव्रता 4.3 थी।
– तीसरा झटका 9.08 मिनट पर आया।
एपिसेंटर कुल्लू में था
– पहले दो झटकों का केंद्र कुल्लू में बताया जा रहा है।
– फिलहाल कोई जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
– हिमाचल प्रदेश और कुल्लू को भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है।
– बता दें कि हिमाचल भूकंप के लिहाज से हाई रिस्क जोन IV में आता है।

Check Also

सेक्स पावर की गोलियां खाई, बच्ची को जंगल लाया फिर किया ऐसा काम

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में 15 साल कि लड़की के साथ रेप और कत्ल का आरोपी …