उदयपुर संभाग पानी-पानी, नदियां उफान पर, बांधों के गेट खोले

उदयपुर। संभाग में पिछले 36 घंटों से हो रही भारी बारिश से चहुंओर पानी ही पानी हो गया है। मेवाड़,वागड़, मेवल और गोडवाड़ क्षेत्र में बारिश ने पिछले तीन दिनों में कहर बरपा दिया है। कमोबेश सभी जिलों में बारिश के पानी से हालात भयावह हो गए हैं।

नदी-नाले उफान पर होने से मेवाड़ में कई मार्ग अवरूद्ध हैं और उनका जिला मुख्यालयों से सम्पर्क कट गया है। मेवाड़ संभाग के एक दर्जन से अधिक बड़े बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं और चार दर्जन से अधिक छोटे जलाशयों पर भी चादर चल रही है। इस बार की बारिश ने कई वर्षों बाद रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

संभाग के करीब-करीब सभी बड़े बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। इन सभी बांधों से अथाह जलराशि निकाली जा रही है। पांचों जिलों में कई मार्ग अवरूद्ध पड़े हैं तो कई जगहों पर नदियों पर बने पुलों पर पानी बह रहा है जिससे यातायात ठप पड़ा हुआ है। लगातार हो रही बारिश से झाड़ोल तहसील मुख्यालय टापू बन गया है और उसका  सभी मार्गों से संपर्क कट गया है। झाड़ोल कस्बे सहित पूरे उपखण्ड में रात्रि से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बेहाल हो गया ।

Check Also

गोगुन्‍दा थानाधिकारी भैयालाल से पिस्‍टल सिखाते हुए फायर, लाइन जाजिर

उदयपुर। गोगुन्दा थानाधिकारी भैयालाल आंजना थाने में अपने स्‍टॉफ को पिस्‍टल लोड करना सिखा रहे …