देखिए पाकिस्तानी रिपोर्टर ने किया भैंस का इंटरव्यू, हंस हंस कर हो जाओगे लोटपोट

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});



इन दिनों पाकिस्तान के न्यूज रिपोर्टर अमीन हाफिज इंटरनेट पर छाए हुए हैं। दरअसल उन्होंने एक ऐसा इंटरव्यू किया है जो शायद पहले किसी ने नहीं किया होगा। पाकिस्तानी चैनल जिओ टीवी के इस रिपोर्टर ने एक भैंस का इंटरव्यू किया और भैंस के जवाब को बाकायदा ट्रांसलेट भी कर दिया।

आप विडियो में देख सकते हैं कि स्टूडियो में बैठा एंकर मुस्कुराते हुए कहता है,’अब आपको एक दिलचस्प खबर दिखाते हैं। हुकूमत ने लाहौर की रिंग रोड्स समेत सिंगल फ्री रोड्स को सुरक्षित बनाने के लिए जगह-जगह ओवरब्रिज बनवा दिए हैं लेकिन इंसानों से ज्यादा जानवर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। चारे की तलाश में जाने वाले जानवरों ने कैसे इन सीढ़ियों का इस्तेमाल करना सीखा, इस बारे में देखते हैं अमीन हाफिज की खास रिपोर्ट।’

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});



ब्रिज की सीढ़ियां चढ़ती गायों-भैंसों के विजुअल्स स्क्रीन पर दिखते हैं और फिर सुनाई पड़ती है अमीन हाफिज की आवाज। वह कहते हैं,’बड़े-बड़े देशों में लोग सुरक्षित तरीके से सड़कें पार करने के लिए पुल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपने गायों-भैसों को सीढ़ियां चढ़ते शायद ही कहीं देखा होगा। यहां आप गायों को एक लाइन में सीढ़ियां चढ़कर रोड क्रॉस करते हुए देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे।’ फिर वह एक भैंस के पास माइक लेकर पहुंच जाते हैं और पूछते हैं,’आप अभी सीढ़ी चढ़कर आई हैं। आपको यह काम आसान लगा या मुश्किल?’ भैंस हमेशा की तरह बांSSS की आवाज करती है और अमीन खुश होकर उसका मतलब बताने लग जाते हैं। वह कहते हैं, यह भैंस शायद कहना चाह रही है कि किसी जानवर के लिए सीढ़ियां चढ़ना-उतरना आसान काम नहीं है।’

रिपोर्टर जब लाहौर के लोगों से पूछता है कि वे सड़क पार करने के लिए ओवरब्रिज का इस्तेमाल नहीं करते तो वे कहते हैं कि उन्हें घर जाने की जल्दी रहती है। कुछ लोग कहते हैं कि उन्हें ऐसे ही उछल-कूद कर सड़क पार करने का आदत लग चुकी है। रिपोर्टर भैंस के ‘जवाब’ का हवाला देते हुए कहता है जानवरों के लिए सीढ़ियां चढ़ना-उतरना मुश्किल है फिर वे ऐसा करते हैं। वहीं, इंसान को अपनी और दूसरों की जान की परवाह नहीं है।

सड़क सावधानी और कायदे से पार करने की सीख देना तो बिल्कुल सही है। लेकिन जानवरों का इंटरव्यू? थोड़ा ज्यादा हो गया न!

देखें विडियो