महिला का मर्डर बना सस्पेंस, बच्चों ने कहा- मां से मिलने आते थे कई अंकल

लूट के इरादे से नहीं हुई हत्या

अब तक पुलिस की जांच में कुछ ऐसे ही संकेत सामने आए हैं, जिससे पता चला है कि हत्या ना तो कोई लूट के इरादे से थी और ना ही बच्चों के लिए। हत्या की वजह बनी है ब्लैकमेलिंग। नीरू के मोबाइल नंबर की डिटेल खंगालने पर पुलिस को डेढ़ दर्जन ऐसे लोगों के नंबर मिले हैं। जिनसे नीरू लगातार संपर्क में रही थी। पड़ोसियों ने भी पुलिस को यह बात बताई है कि यहां पर कई लोगों का आना-जाना थ। पुलिस का सिर्फ इतना ही कहना है कि मामले में अहम सुराग मिल चुके हैं। जल्द ही हत्या के बारे में खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाने में भी बुला रखा है।

Check Also

आखिर क्यों आनंदीबेन पटेल ने दिया इस्तीफा, जानें-कुछ खास वजह

नई दिल्ली। गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर जैसे ही …