आईपीएस दिनेश एमएन से खाैफ में राजस्‍थान सरकार, आखिर क्यों हटाया एसीबी से

बदनामी से डर गई सरकार, एसओजी होगी मजबूत

IPS denish mn 2

सरकार के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि लगातार कई आईएएस अफसरों पर गिरी गाज और हर रोज एक या उससे ज्यादा मामलों में एसबी की कार्रवाई से सरकार हिली हुई है। सरकारी महकमों और सीएमओ तक इस बात की गूंज उठने लगी थी कि एसीबी की कार्रवाइयों से सरकार की बदनामी हो रही है। सरकार के खिलाफ मैसेज जा रहा है कि वसुंधरा राजे के राज में बड़े-बड़े अफसर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

हालांकि एक वर्ग का मानना है कि इससे सरकार के पक्ष में मैसेज जा रहा है कि सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगाम लगा रही है, फिर चाहे वह आईएएस अफसर ही क्यों न हों। आईपीएस दिनेश एमएन के आने के बाद सक्रिय हुई एसीबी की कार्रवाई के कारण वे लगातार हीरो बन रहे थे। माना यह भी जा रहा है कि सरकार नहीं चाहती कि आईपीएस पंकज चौधरी की तरह कोई अफसर खुद को ऐसे हीरो समझे, जिससे उसके कामकाज पर असर पड़े। ऐसे में दिनेश को एसीबी से हटाया गया। दूसरी ओर यह भी माना जा रहा है कि दिनेश एमएन को एसओजी में भेजकर सरकार की मंशा इस विभाग को भी मजबूत करना है।

Check Also

वसुंधरा के हेलिकॉप्टर की सेवंत्री में आपात लैंडिंग, प्रशासन में हड़कंप

उदयपुर। राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र के सेवंत्री में गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की आपातकालीन …