युवती से ओरल सेक्स के लिए ‘पीपली लाइव’ के निर्देशक को मिली रेप की सजा

 

पत्नी ने डाला था समझौते के लिए दबाव

पीड़िता की माने तो पीपली लाइव के सह निर्देशक की पत्नी अनुषा रिजवी ने इस मामले में समझौता करवाने के लिए दखल दिया था। पीड़िता को फारूकी से मिलने वाले गवाह ने अपनी गवाही में यह बात कही थी।

फारूकी की पत्नी ने इस गवाह से कहा था कि वह पीड़िता से संपर्क करे, ताकि वह दुष्कर्म के आरोप वापस ले। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीव जैन के समक्ष दानिश हुसैन ने अपना बयान दर्ज करवाया था।

उसने अपने बयान में कहा था कि घटना के फौरन बाद पीड़िता ने उसे मैसेज किया था और फारूकी द्वारा नशे की हालात में दुष्कर्म की बात बताई। अदालत के समक्ष इस गवाह ने कहा कि फारूकी की पत्नी अनुषा रिजवी ने उससे कहा था कि वह पीड़िता से संपर्क करे ताकि वह दुष्कर्म का आरोप वापस ले।

अभियोजन के इस गवाह ने कहा कि फारूकी के घर से निकल कर पीड़िता ने टैक्सी ली और रास्ते में फोन पर पूरी घटना का जिक्र किया। उसने बताया कि पार्टी खत्म होने के बाद फारूकी ने पीड़िता को रोक लिया था। अदालत में गवाह ने कहा कि फारूकी ने मैसेज व ईमेल भेजकर उससे माफी मांगी थी और कोई कदम नहीं उठाने के लिए कहा था।

पीड़िता ने दानिश को वह ईमेल भी भेजे थे जो उसके, फारूकी और उसकी पत्नी के बीच साझा हुए थे। बता दें यह गवाह पीड़िता और फारूकी का दोस्त था। इसी ने पीड़िता को फारूकी से मिलवाया ताकि उसे गुरु गोरखनाथ पर शोध करने में मदद मिल सके।

Check Also

सेक्स पावर की गोलियां खाई, बच्ची को जंगल लाया फिर किया ऐसा काम

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में 15 साल कि लड़की के साथ रेप और कत्ल का आरोपी …