उदयपुर-राजसमंद में बारिश से नदी-नाले उफान पर, रेलमगरा में युवक बहा, देखिए वीडियो

1c589ca7-3197-43a8-a6f0-0a974e01cf37

बारिश थमने के बाद क्षेत्र का जायजा लेकर वहां दो जेसीबी की अभी बारिश थमने के बाद क्षेत्र का जायजा लेकर रेलमगरा, दरीबा व स्टेडियम में भरे पानी को निकालने के लिए दो जेसीबी की सहायता से सड़क किनारे रास्ता बनाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि कोटड़ी से दरीबा जाने वाले रोड़ पर चार किलोमीटर तक पानी का तेज बहाव है। जिससे फतहसागर व आसपास गांवों को जाने वाले कई लोग को जहां जगह मिली वहीं रूकना पड़ा है। बीती रात से अब तक दरीबा में 180 मिमी (करीब 8 इंच) बारिश हुई है।

Check Also

वसुंधरा के हेलिकॉप्टर की सेवंत्री में आपात लैंडिंग, प्रशासन में हड़कंप

उदयपुर। राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र के सेवंत्री में गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की आपातकालीन …