कुछ समय पहले एक फिल्म आई थी बी.ए पास। फिल्म में दिखाया गया है कि एक लड़का पैसे की तंगी के चलते किस तरह देह व्यापार में फंस जाता है। लेकिन असल में भी भारत में कई ऐसी जगह है जहां अब यह धंधा तेजी से फैल रहा है। दिल्ली मुंबई, जयपुर, उदयपुर, इंदोर, भोपाल सहित कई बड़े शहरों में मर्दों के जिस्म का कारोबार बड़ी तेजी से पनप रहा है। इसे जिगोलो मार्केट के नाम से भी जाना जाता है।