देखिए वीडियो : बिना पैराशूट के 25 हजार फीट से लगाई छलांग, बनाया विश्व रिकॉर्ड

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});



ल्यूक को जमीन पर रोकने के लिए फुटबॉल के मैदान के एक तिहाई के बराबर का 100 गुना 100 फीट का एक नेट लगाया गया था। इसे 200 फीट ऊपर यानी करीब बीस मंजिल की ऊंचाई पर लगाया गया था। इसकी विशेष बात यह थी कि इस पर गिरने के बाद ल्यूक दोबारा हवा में नहीं उछलेंगे। इस स्टंट के दौरान ल्यूक के साथ जीपीएस, कम्यूनिकेशन डिवाइस और ऑक्सीजन टैंक दिया गया था। इस नेट के चारों पोल पर फ्लड लाइट्स लगायी गयी थी और आसमान से गिरते वक्त ल्यूक को यही लाइट दिखी।

सिमीवैली में हेलीकॉप्टर से बिना पैराशूट बांधे 25 हजार फीट की ऊंचाई से कूदे। ल्यूक को जमीन पर आने में लगभग 126 सेकेंड का वक्त लगा और इस दौरान उनकी स्पीड लगभग 190 किलोमीटर प्रति घंटे की थी।

उनके सकुशल लौट आने के बाद वहां तालियों की गड़गड़ाहट होने लगी, नेट में से तुरंत एकिंस उठे और अपनी पत्नी, मोनिका से गले मिले। एकिंस की पत्नी मोनिका, चार साल का बेटा लोगान व उनके परिवार के अन्य सदस्य उन्हें देख रहे थे।