चित्तौड़-भीलवाड़ा में बाढ़, धर्मशाला पर फंसे चार लोगों को हेलीकॉप्टर से निकाला

42423277-b9b0-40ee-be52-39624abddae3

संभाग तरबतर : बारिश से पूरा संभाग तरबतर है। बांसवाड़ा जिले का माही डेम भी अब एक मीटर खाली रह गया है। भीलवाड़ा जिले के जैतपुरा 117, हमेरगढ़ 187 मिमी, गंगापुर में 52 मिमी, गुलाबपुरा 51, अरवर डेम 45, कोठारी 95 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। उदयपुर शहर में आज सुबह तक 23.8 मिमी वर्षा हुई है।

बारिश की स्थिति

चित्तौडग़ढ़: 229 मिमी

बस्सी डेम: 150 मिमी

ओराई : 159 मिमी

कपासन: 102 मिमी

गंगरार: 205 मिमी

राशमी: 148 मिमी

बेंगू: 191 मिमी

भैंसरोडग़ढ़ : 120 मिमी

Check Also

गोगुन्‍दा थानाधिकारी भैयालाल से पिस्‍टल सिखाते हुए फायर, लाइन जाजिर

उदयपुर। गोगुन्दा थानाधिकारी भैयालाल आंजना थाने में अपने स्‍टॉफ को पिस्‍टल लोड करना सिखा रहे …