चित्तौड़-भीलवाड़ा में बाढ़, धर्मशाला पर फंसे चार लोगों को हेलीकॉप्टर से निकाला

1dabb29e-ff67-46ed-90c1-676ac027ed25

भीलवाड़ा जिले में लाडपुरा के निकट श्यामगढ़-टहला मार्ग पर मंदिर में रात को कुछ सत्संग कर रहे थे। देर रात वह निकट ही बनी धर्मशाला की छत पर सो गए। इस दौरान रात में मेनाली नदी के उफान पर आ गई। सुबह उठे तो आधी धर्मशाला डूबी हुई थी। उधर, लगातार नदी में पानी बढ़ता जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए। जला प्रशासन के जयपुर उच्चाधिकारियों से वार्र्ता के बाद सोमवार दोपहर करीब 12.45 बजे हेलिकॉप्टर ने वहां पहुंच चारों को बाहर निकाला। उन्हें इसके बाद स्वास्थ्य जांच के लिए एम्बुलेंस से माण्डलगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया। मांडलगढ़ के पास त्रिवेणी पुलिया पर तीन-तीन फीट पानी बह रहा है, जिससे भीलवाड़ा-कोटा मार्ग अवरूद्ध हो गया है। बेड़च, बनास और मेनाली नदियों की पुलियाओं तक पानी बह रहा है। गांवों के सभी मार्गों पर भी आवागमन ठप है। मांडलगढ़-बिजौलिया क्षेत्र में बाढ़ आ गई है। रावड़दा बांध फूटने से त्रिवेणी और तिलस्वां क्षेत्र क दुकानें पूरी तरह जलमग्न हो गई है। त्रिवेणी चौराहों और कई गांव जलमग्न्र होकर टापूओं में बदल गए हंै। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे हैं।

Check Also

गोगुन्‍दा थानाधिकारी भैयालाल से पिस्‍टल सिखाते हुए फायर, लाइन जाजिर

उदयपुर। गोगुन्दा थानाधिकारी भैयालाल आंजना थाने में अपने स्‍टॉफ को पिस्‍टल लोड करना सिखा रहे …