ATM Pizza: मशीन का टचस्क्रीन बटन दबाओ, गरमा-गर्म पिज़्ज़ा खाओ

अमरीका में अब पिज्जा प्रेमी सिर्फ 3 मिनट के भीतर गर्मागर्म पिज़्ज़ा का मजा ले सकेंगे। दरअसल, अमरीका में वहां का पहला “पिज्जा एटीएम” खुल गया है। पिज्जा वेंडिंग मशीन ओहियो प्रांत की जेवियर्स यूनिवर्सिटी में लगाई गई है। इसमें 12 इंच के 70 पिज्जा रखने की क्षमता है।

इस बेहद ख़ास तरह की मशीन में पिज्जा को ताजा रखने के लिए रेफ्रिजरेशन सिस्टम और इसे गर्म करने के लिए ओवन लगा हुआ है। 24 घंटे चलने वाली मशीन की टचस्क्रीन के जरिए ग्राहक अपनी पंसद का पिज्जा चुन सकते हैं। आर्डर के बाद मशीन से महज 3 मिनट में ताजा और गर्मागर्म पिज्जा खाने को मिल जाएगा।

बताया जा रहा है कि 10 अगस्त से पिज्जा एटीएम से आम लोग भी पिज्जा ले सकेंगे। हर एक पिज्जा 10 डॉलर यानी करीब 667 रुपये का पड़ेगा। इसके लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड के अलावा स्टूडेंट कार्ड से भी भुगतान किया जा सकेगा।

एटीएम विकसित करने वाली फ्रांस की कंपनी पलाइन ने कहा कि इसमें पिज्जा का स्वाद और गुणवत्ता सुरक्षित रहता है।

Check Also

इस वजह से उलझन में थीं ये अभिनेत्री, अक्षय कुमार ने की मदद

मुंबई। ईशा गुप्ता का कहना है कि वे फिल्म ‘रुस्तम’ में अपने निगेटिव रोल को लेकर …