शेयर बाजारों में तेजी का रुख, सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक, सेंसेक्स लगातार छठे सत्र में तेजी बरकरार रखते हुए आज 201 अंक से अधिक चढ़ा। ऐसा मानसूनी बारिश में अच्छी प्रगति और एशियाई रुझान में मजबूती के मद्देनजर हुआ।

सूचकांक 201.10 अंक या 0.74 प्रतिशत चढ़कर 27,346.01 पर पहुंच गया। सूचकांक में पिछले पांच सत्रों में 747.20 अंकों की तेजी दर्ज हुई। एनएसई निफ्टी भी 57.05 अंक या 0.68 प्रतिशत चढ़कर 8,385.40 पर चल रहा था।

सबसे अधिक तेजी दर्ज करने वाले शेयरों में ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, गेल, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, पावर ग्रिड, ल्यूपिन, एनटीपीसी, टाटा स्टील, इन्फोसिस, डाक्टर रेड्डीज और आरआईएल रहे जिनमें 3.50 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज हुई। रुपए में तेजी से भी शेयर बाजार को बल मिला।

कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों और घरेलू वित्तीय संस्थानों की ओर से लिवाली बरकरार रहने और एशियाई बाजारों में सकारात्मक रख से बाजार के रझान में मजबूती आई।