गोल्ड में 300 रुपये का उछाल, चांदी 47 हजार के पार

गोल्ड में 300 रुपये का उछाल, चांदी 47 हजार के पार सोना चांदी में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सोना 300 रुपये की बढ़त के साथ 31,000 को पार कर गया है। वैश्विक रुख में मजबूती के चलते सोना-चांदी के दाम में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

सोना 310 रुपये की उछाल के साथ 31280 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि चांदी 1050 रुपये की उछाल के साथ 47,350 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। कॉमैक्स पर सोने का भाव करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। ग्लोबल मार्केट में सोना 1350 डॉलर के पार है।

जबकि चांदी करीब 1.5 फीसदी बढ़कर 20 डॉलर के ऊपर चली गई है। भारत में बढ़ेगी सोने की मांग विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक रझान में मजबूती के बीच प्रतिभागियों की ओर से की गई लिवाली से चांदी के वायदा भाव में तेजी आई। माना जा रहा है कि भारत में त्योहारी सीजन की दस्तक तथा अच्छे मानसून के चलते भारत में आगामी दिनों में सोने की मांग और बढ़ेगी।