पीएम से मुलाकात के बाद बोलीं महबूबा, युवाओं को उकसाना बंद करे पाक

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के हालात पर सीएम महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पीएम घाटी के हालात से चिंतित हैं। वो चाहते हैं कि इस मामले में जल्द से जल्द समाधान खोजा जाए। पाकिस्तान ने बातचीत के एक बेहतरीन मौके को खो दिया। जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करना ही पीडीपी और भाजपा का लक्ष्य है।

पाक को महूबबा का संदेश

उन्होंने पाक को स्पष्ट संदेश दिया कि वो युवकों बरगलाने से बाज आए।पाकिस्तान सुरक्षाबलों के जवानों को उकसाना बंद करे। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान में इंसानियत है तो वो इस तरह की हरकत न करे।पाकिस्तान में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ व्यवहार हुआ वो गलत था।

वाजपेयी सरकार सुलझा सकती थी ये मुद्दा

वाजपेयी सरकार की सराहना करते हुए महबूबा ने कहा कि वो सरकार इस समस्या को सुलझा सकती थी। भारत के लोकतंत्र में सबसे ज्यादा आजादी है। घाटी में बातचीत उन्हीं से हो सकती है।जो शांति चाहते हैं। महबूबा ने भावुक अपील करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की अवाम शांति स्थापित करने में उनकी मदद करें।

Check Also

सेक्स पावर की गोलियां खाई, बच्ची को जंगल लाया फिर किया ऐसा काम

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में 15 साल कि लड़की के साथ रेप और कत्ल का आरोपी …